
हैदराबाद। और जब भरी मैट्रो में लड़की को डांस करने का सनक चढ़ा तो उसने जमकर ठुमके लगाये। मेट्रो सवालों ने जहां इस डांस का मजा लिया, वहीं स्टेशन से आने-जाने वाले भी उसे एकटक देखते रह गये।
मेट्रो ट्रेन में एक लड़की के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लड़की को ठुमके लगाते देख औरों के पैर भी थिरकने लगे थे, लेकिन सोशल मीडिया पर इस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वायरल वीडियो की आलोचना व समर्थन का भी सिलसिला शुरू हो गया है।
कुछ यूजरों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड को टैग करते हुए लिखा कि ‘ये कैसी विडंबना है, क्या आप मेट्रो ट्रेनों में इसकी इजाजत दे रहे हैं?’ एक अन्य यूजर्स लिखता है, ‘क्या मेट्रो स्टेशनों को पिकनिक स्पाट और डांस फ्लोर के रूप में बदल दिया गया है?’ एक अन्य लिखता है कि, ‘अगर लड़की के डांस से किसी को नुकसान नहीं पहुंच रहा तो इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।’ एक यूजर लिखता है कि, ‘ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे डांस की इजाजत कैसे दी जा सकती है।’
लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उधर, कई लोगों ने हैदराबाद मेट्रो रेल लि. कंपनी से मांग की है कि वह संबंधित लड़की के खिलाफ कार्रवाई करे। मेट्रो या स्टेशन पर इस तरह का वीडियो बनाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। हालांकि पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आते रहे हैं। देखना होगा कि हैदराबाद मेट्रो प्रबंधन इस मामले में क्या कदम उठाता है।