उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, गाड़ गदेरे उफान पर

Listen to this article

देहरादून। प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। गाड़ गदेरे उफान पर आने के कारण कई सड़कें बाधित हो गयी हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले तीन दिन तक वर्षा का आरेंज अलर्ट जारीकिया है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

फूलों की घाटी में फंसे पर्यटकों का किया रेस्क्यू
प्रदेश में भारी बारिश के कारण फूलों की घाटी में पैदल मार्ग नदी नालों पर बनी पुलिया बहने के कारण 140 पर्यटक फंस गये थे। घांघरियाके ऊपरी इलाके में सुबह से ही वर्षा हो रही थी। एसडीआरएफ, वन विभाग और पुलिस ने घांघरिया से एक किमी की दूरी पर स्थित बरसाती नाले के पास फंसे पर्यटकों को तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे 70 श्रद्धालुओं को गुरुद्वारे के सेवादारों और एसडीआरएफ के जवानों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। ये श्रद्धालु हेमकुंड सरोवर के पास लक्ष्मण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण फंसे हुए थे।

सीमांत इलाकों से संपर्क मार्ग टूटे
गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के सीमांत इलाकों में भारी वर्षा के कारण सैकड़ों मार्ग बाधित हो गये हैं। पहाड़ियों से मलबा गिरने से टनकपुर-चंपावत, पिथौरागढ़-धारचूला हाईवे बाधित हो गया है। पीडब्ल्यूडी अवरुद्ध मार्ग खोलने के प्रयास में जुटा है।

घाटी में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अस्थाई पुल बह गया है। गदेरे का पानी कम होने पर ही अस्थाई पुल बनाया जायेगा।
नंदा बल्लभ शर्मा, डीएफओ, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क

फूलों की घाटी क्षेत्र में पुल बहने पर पर्यटकों के फंसने की सूचना मिलने पर तत्काल एसडीआरएफ और घांघरिया थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घाटी की ओर फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। क्षेत्र में अब स्थित सामान्य है।
श्वेता चौबे, एसपी, चमोली

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button