देर रात देहरादून रपटे में फंसी कार, दो को बचाया, एक लापता

विकासनगर। देर रात देहरादून जिले के विकासनगर में शनिवार एक कार सिंघनीवाला से धर्मावाला जाने वाले मार्ग पर रपटे में पानी के बहाव में फंस गयी। सूचना पर पहुंची सहसपुर पुलिस ने राहत व बचाव कार्य कर दो लोगों को कार से सुरक्षित बचा लिया, लेकिन एक आदमी अभी भी लापता है, उसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सिंघनीवाला से धर्मावाला जाने वाले मार्ग पर श्रीराम स्कूल के पास रपटे में आए पानी के बहाव में एक कार फंस गयी। इसमें तीन लोग सवार बैठे थे। सूचना पर सहसपुर पुलिस ने मौके पर जाकर कार में सवार दो व्यक्तियों मुकेश वर्मा पुत्र राजवीर शर्मा निवासी थाना नेहरू कालोनी उम्र 43 वर्ष व अनिल कुमार पुत्र बिसंबर पाल निवासी चंद्रबनी देहरादून उम्र 33 वर्ष को कार से निकालकर किनारे लाये।
पांवटा साहिब से आ रहे थे कार सवार
दोनों को हल्टी चोटों भी आई हैं। उपचार के लिए उन्हें सामुदायिक केंद्र ले जाया गया। उन्होंने बताया कि हम लोग शनिवार को देर रात पांवटा साहिब से रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहे थे। जहां से रात करीब 1 बजे सिंघनीवाला पहुंचकर वहएक ट्रक के पीछे-पीछे जा रहे थे, जिस कारण वह रपटे पर पानी का बहाव नहीं देख पाए। ट्रक तो पानी के बहाव से निकल गया, लेकिन उनकी कार फंस गयी।
वे दोनों लोग तो किसी तरह पानी में अटके रहे, लेकिन उनके साथ तीसरा व्यक्ति राजकुमार निवासी बंजारावाला देहरादून उम्र 54 साल पानी में बह गया। उक्त व्यक्तियों को उपचार के बाद परिजनों से संपर्क कराया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी रेस्क्यू के लिए पहुंची। दो लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन तीसरे व्यक्ति राजकुमार का कोई पता नहीं लग पाया है, पुलिस तलाश में जुटी है।