नई दिल्ली। दिल्ली में विदेशी सेक्ट रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस संबंध में एक विदेशी दंपत्ति तुर्कमेनिस्तान निवासी मेरेडोब अहमद, उसकी पत्नी जुमायेवा अजीजा, उजबेकिस्तान निवासी अली शेर, मालवीय नगर दिल्ली निवासी मोहम्मद अरूप और दरभंगा बिहार निवासी चंदे सहानी को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली कि मालवीय नगर के पंचशील विहार की चौथी मंजिल में सेक्स रैकेट चल रहा है। यहां विदेशी लड़कियों से धंधा कराया जा रहा है। पुलिस ने एसीपी एसके गुलिया व अन्य अधिकारियों के साथ टीम गठित कर सुनियोजित तरीके से छापा मारकर 10 उजबेकिस्तानी लड़कियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि इन लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर भारत में लाया जाता है और बाद में इन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में मजबूरन धकेल दिया जाता है। पुलिस पकड़े गए इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड तुर्कमेनिस्तान दंपत्ति मेरेडोब अहमद और उसकी पत्नी जुमायेवा हैं। इनका तीसरा साथी अली शेर जो उजबेकिस्तान का निवासी है, वह अपने देश से लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर भारत लेकर आता था। इसके बाद इनके पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज जब्त करके इनसे वैश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया जाता था। पुलिस ने तीनों विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान कोई भी विदेशी लड़की अपना पासपोर्ट और वैध वीजा नहीं दिखा पाई।