उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दो बसों की टक्कर में आठ लोगों की मौत, दर्जनों घायल

Listen to this article

बाराबंकी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दो बसों की टक्कर में एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौके पर ही जान चली गयी, जबकि 36 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार को तड़के लोनी कटरा थाना इलाके के नरेंद्रपुर मदरहा के पास खड़ी बस को पीछे से दूसरी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 36 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं। दोनों बसें बिहार से दिल्ली जा रही थीं। कैंटीन होने के कारण बस की अधिकतर सवारियां नीचे उतरीं थीं। मरने वाले सभी पीछे से आने वाली डबर डेकर बस की सवारियां बताई जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

एएसपी मनोज पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टा पीछे से आ रही बस चालक को नींद की झपकी आना हादसे का कारण माना जा रहा है। शवों की शिनाख्त की जा रही है। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है। जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें केजीएमयू ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। सभी घायल बिहार के रहने वाले हैं।

चार मृतकों की पहचान
दोनों बसों में सवार करीब 36 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। 8 लोगों को डाक्टरों ने मृत घोषित किया है। मृतकों में ओमप्रकाश राय (33), शिवधारी (42), चितनारायण (75) की ही पहचान अभी हो पायी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के लोनी कटरा में हुई सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएमन ने ट्वीट करते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसे में हुई जनहानि अत्यन्त दुखद है। मुख्यमंत्री ने घायलों के उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button