अवैध संबंध के चलते देवर संग मिलकर पति की हत्या, भाई गिरफ्तार, पत्नी फरार

कोटद्वार। अवैध संबंध के चलते देवर के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी। नगर नगम क्षेत्रांर्गत काशीरामपुर मल्ला निवासी एक महिला ने अवैध संबंधों के चलते अपने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के भाई को गिरफ्तार कर दिया है, पत्नी मौके से फरार हो गयी।
चार साल से भाई के साथ रह रहा था किराये के मकान में
मोहल्ला काशीरामपुर मल्ला रिंकू (38) चार से अपने छोटे भाई ओमकुमार पत्नी दीक्षा व दो बच्चों के साथ किराये के मकान में रहता था। रिंकू की पत्नी झगड़ा होने के कारण दोनों बच्चों को लेकर मायके बिजनौर परमावाला गई थी।
पड़ोसी को हुआ शक
सोमवार को वह अपने देवर ओमकुमार के साथ कमरे में आई, जहां उसका पति रिंकू के साथ झगड़ा हुआ। शाम को ओमकुमार व दीक्षा कमरे में ताला लगाकर कहीं चले गये। पड़ोसियों ने दोनों को जाते हुए देख लिया। रात को कमरे में ताला लगा होने के बावजूद कूलर चलता देखा पड़ोसियों ने ओमकुमार को फोन कर कूलर बंद करने को कहा।
पड़ोसी ओमकुमार के साथ कमरे के भीतर पहुंचा तो देखा बिस्तर पर रिंकू का शव पड़ा था। उन्होंने रिंकू के पिता दयाराम और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर ओमकुमार को हिरासत में ले लिया।
ढाई महीने पहले बने थे अवैध संबंध
मंगलवार को दयाराम ने दीक्षा व ओमकुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। ओमकुमार से पूछताछ के आधार पर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ढाई महीने पहले ओमकुमार व दीक्षा के बीच अवैध संबंध बन गये थे, जिस कारण दीक्षा-रिंकू में विवाद बढ़ने लगा था। इसी कारण दीक्षा अपने मायके चली गयी।
सोमवार को जब वह वापस आई तो दीक्षा व रिंकू में फिर झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान रिंकू ने ओमकुमार को लात मारने की कोशिश की, लेकिन ओमकुमार ने उसका पैर पकड़कर जमीन पर पटक दिया। जमीन पर गिरकर रिंकू बेहोश हो गया, तभी दीक्षा ने रिंकू के मुंह पर तकिया रखकर उसकी हत्या कर दी। दीक्षा की गिरफ्तारी के लिए परमावाला टीम भेजी गयी है, लेकिन वह वहां से फरार हो गयी।