जमीनी विवाद में युवक की हत्या कर शव छत से फेंका, तीन गिरफ्तार

रुड़की। जमीनी विवाद में रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गन्ना सोसाइटी रेलवे रोड पर गणेशपुर में एक युवक की हत्या कर शव को छत से फेंकने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजन के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
करोड़ों की जमीन है झगड़े की जड़
बताया जा रहा है कि हरिद्वार हाईवे पर 40 बीघा जमीन जिसकी कीमत करोड़ों में है, य.ही जमीनी विवाद हत्या की वजह वजह बताई जा रही है। जिसे कब्जे को लेकर काफी दिनों से कुछ लोगों में विवाद चल रहा है, जिसकी शिकायत पूर्व में भी पुलिस से की जा चुकी है।
जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने दो दिन पहले देहरादून के सहसपुर निवासी युवक का अपहरण कर लिया था और उसे बंधक बनाकर रुड़की के गणेशपुर में एक मकान में रखा गया था। बुधवार सुबह उक्त युवक से मारपीट की गयी और बाद में छत से फेंककर उसकी हत्या कर दी गयी। सड़क पर खून से लथपथ शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा मौत का कारण
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पोगा। फिलहाल इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनका कहना है कि युवक इमरान देहरादून विकासनगर अंतर्गत सहसपुर का रहने वाला था। इस संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गयी है। परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।