लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बाइक सवार ने युवती को मारी टक्कर, देखें वीडियो

देहरादून। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर गलत लेन में दौड़ रहे बाइक सवार युवक ने टोलकर्मी महिला को जबर्दस्त टक्कर मार दी, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। महिला टोल कर्मी को सहयोगियों द्वारा तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पैर पर तीन फ्रैक्चर बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार लच्छीवाला टोल प्लाजा पर देहरादून से डोईवाला की ओर कुछ बाइक सवार जा रहे थे। इसी दौरान एक महिला टोल कर्मी एक बूथ से दूसरे बूथ की ओर जा बिना देखे रोड क्रास कर रही थी, तभी एक बाइक सवार तेजी से आया और महिला टोल कर्मी को उसी तेजी से टक्कर मार दी। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि महिला बाइक की टक्कर से पूरी तरह उछल कर दूर जा गिरती है।
हादसे में युवती को गंभीर चोट आई है। युवती के दायें पैर में तीन फ्रैक्चर बताया जा रहा है। इसके अलावा सिर में भी उसे गंभीर चोट आई है। वहीं बाइक सवार को भी हल्की चोट आई है।
गलत लेन में दौड़ रहा था बाइक सवार
इस हादसे में बाइक सवार की गलती सामने आई है। बाइक सवार चार पहियों की गाड़ियों की लेन में घुस गया था। विदित हो कि बाइक सवारों के लिए 5 नंबर की लेन बनी है, लेकिन बाइक सवार जल्दी में होने की वजह से लेन खाली देखकर लेन नं. 4 में घुस गया।