रुड़की में कांवड़ियों के दो गुटों में खूनी खेल में सेना के जवान की मौत

रुड़की। रुड़की में कांवड़ियों के दो गुटों में खूनी खेल में सेनना के जवान की मौत हो गयी। मंगलौर बाईपास के पास मुजफ्फरनगर और हरियाणा के कांवड़ियों के बीच आगे निकलने की होड़ में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें एक कांवड़िये की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रुड़की पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मंगलवार मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव और हरियाणा के कांवड़िए हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर जा रहे थे। नगला इमरती फ्लाईओवर के पास पहुंचते ही आगे निकलने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस पर हरियाणा के कांवड़ियों ने अपनी बाइक मुजफ्फरनगर वालों के आगे लगा दी और मारपीट शुरू कर दी। लाठी-डंडे के हमलों में कार्तिक पुत्र पवन निवासी सिसौली जिला मुजफ्फरनगर के सिर में चोट लगने से मौत हो गयी।
एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर पानीपत हरियाणा के कांवड़िए पर केस दर्ज किया गया है। पांच कांवड़ियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।कांवड़ियों की दो डीसीएम भी पुलिस ने मुजफ्फरनगर जाकर अपने कब्जे में ले ली है।
परिवार का सहारा था कार्तिक
कार्तिक परिवार में बड़ा था। वही अपने परिवार का सहारा था। सेना में नौकरी से पहले वह कंप्यूटर सेंटर चलाता था। अभी कुछ साल पहलेे ही सेना में भर्ती हुआ था। परिजनों ने बताया कि कार्तिक गुजरात में तैनात था। रविवार को ही वह कांवड़ के लिए छुट्टी लेकर घर आया था। इसके बाद वह साथियों के साथ हरिद्वार गंगाजल लेने गया था।
मुजफ्फरनगर में पकड़े गए कांवड़िये
मुजफ्फरनगर पुलिस ने मंगलौर बाईपास पर खूनी संघर्ष में शामिल हरियाणा के पांच कांवड़ियों और उनके दो डीसीएम वाहन को कब्जे में ले लिया है। कांवड़िये अपना डीसीएम वाहन वहीं छोड़कर भाग गये थे।