पहाड़ से मैदान तक आसमानी आफत, बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, देखें वीडियो
देहरादून। पहाड़ से मैदान तक आसमान से आफत बरस रही है। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जाहिर है आसमानी से आपत से चौतरफा हाहाकार मचा है। उत्तराखंड और हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश मुसीबत बनकर आई है। उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में अभी और बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है।
लामबगड़ में भारी बारिश के चलते लामबगड़ और खचड़ा नाला में बदरीनाथ हाईवे बीते दिन से बंद है। सड़क पर पानी नदी की तरह बह रहा है। हजारों यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। हाईवे पर चलना इस समय खतरे से खाली नहीं है। एसडीआरएफ की टीम ने फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों को इस नाले से सुरक्षित रेस्क्यू किया। देखें वीडियो
उफान पर कालाढूंगी का मैथीसा नाला
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के बाद कालाढूंगी मैथीसा नाला उफान पल आ गया और पुल के ऊपर से बहने लगा। नाले को पार करने के लिए दो स्कूटी सवार युवकों ने इस पार करने का साहस जुटाया तो नाले के पानी के साथ बह गये। गनीमत तो यह रही कि कुछ दूर बाद लोगों ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया।
भूस्खलन के कारण नैनीताल भवाली मार्ग धसा, यातायात बाधित
उत्तराखंड के नैनीताल भवाली मार्ग पर अतिवृष्टि के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा धंसने के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। वाहनों को अब दूसरे मार्गों से भेजा जा रहा है। मार्ग धंसने के कारण पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने मौके का जायजा लिया।