
नई टिहरी। टिहरी के राजकीय इंटर कालेज बौराड़ी की शिक्षिका विमला गुंसाई ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है, जिसके आधार पर पुलिस ने मृतका के विद्यालय की प्रधानाचार्या को गिरफ्तार कर लिया है। प्रधानाचार्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
प्रधानाचार्य 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
मामले में पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्या अर्चना उनियाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मृतका शिक्षिका विमला गुंसाई ने प्रधानाचार्या पर आत्महत्या करने पर मजबूर करने का आरोप लगाया है। पिछले एक अक्टूबर को मोलधार नई टिहरी निवासी विमला गुंसाई ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने स्कूल की प्रधानाचार्य पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था।
आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य अर्चना उनियाल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा नई टिहरी कोतवाली में दर्ज किया था। रविवार को पुलिस ने बौराड़ी सेक्टर 8 बी निवासी अर्चना उनियाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि सिविल जज सीनियर डिवीजन रिमांड मजिस्ट्रेट ऋतिका सेमवाल ने आरोपी प्रधानाचार्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिये हैं। https://sarthakpahal.com/