उत्तरकाशी से सेब लदा बोलेरो खाई में गिरने से दो लोगों की मौत
देहरादून। उत्तरकाशी से सेब लदा बोरेलो वाहन खाई में गिर गया, जिस कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना त्यूनी से करीब 15 किलोमीटर दूर की बताई जा रही है। वाहन टिकोची उत्तरकाशी से सेब लेकर जा रहा था। पुलिस ने रस्सियों के सहारे दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सुबह थाना दो लोगों के शव खाई में पड़े होने की सूचना मिली। घटनास्थल त्यूनी से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। टीम ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि पिकअप वाहन संख्या यूके7सीडी-0843 खाई में गिरा हुआ है। वाह टिकोची उत्तरकाशी से सेब लेकर जा रहा था। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के 600-सात मीटर नीचे खाई में गिर गया ता।
हादसे में किशोर सिंह चौहान (25) पुत्र अब्दुल सिंह चौहान निवासी दुचाणू पोस्ट टिकोची, थाना मोरी, उत्तरकाशी व पंकज कुमार (40) पुत्र ओमप्रकाश निवासी पुरानी कालसी थाना कालसी जनपद देहरादून ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों को स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।