उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

अग्निवीर बनने में असफल सतपुली का युवक सुमित फांसी पर झूला

Listen to this article

कोटद्वार। अग्निवीर बनने के लिए सपने संजोने आया सतपुलि का युवक सुमित फेल होने पर इतना टूट गया कि रात को घर जाकर फांसी के फंदे पर झूल गया। अग्निवीर बनने का उसके पास ये पहला और आखिरी मौका भी था।

कोटद्वार में चल रही है अग्निवीर भर्ती रैली
कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में असफल रहने पर सतपुलि तहसील के अंतर्गत ग्राम नौगांव-कमंदा निवासी सुमित ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त कर दी। राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश पटवाल ने परिजनों के हवाले से बताया कि सुमित कुमार 23 पुत्र ताजवर सिंह अगस्त को कोटद्वार में हो रही अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए गया था। 24 अगस्त को वह कोटद्वार में भर्ती रैली में शामिल हुआ, लेकिन प्रारंभिक परीक्षा दौड़ में ही पास न होने पर मैदान से बाहर कर दिया गया।

सेना में शामिल होने का उसके पास आखिरी मौका था
सुमित सेना में भर्ती न होने से अंदर से बहुत टूट चुका था। उसका कहना था कि सेना में शामिल होने के लिए उसके पास आखिरी मौका था। असफल होने के बाद  बुधवार शाम को सुमित कुमार कोटद्वार से वापस अपने गांव लौटा और रात को परेशान होकर बगैर कुछ खाये-पीये ही अपने कमरे में चला गया। सुबह काफी देर तक सुमित कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसके कमरे में पहुंचे। वहां सुमित का शव छत में लगे हुक में बंधी रस्सी से लटका देखकर परिजनों के होश उड़ गये। परिवारवालों ने पोस्टमार्टम न किये जाने का लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद परिजनों ने दुनाव स्थित पैतृक घाट पर सुमित का अंतिम संस्कार कर दिया। https://sarthakpahal.com/

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button