दिल्ली में देह व्यापार के धंधे में पकड़ी गयी सात शादीशुदा महिलाएं

नई दिल्ली। दिल्ली में देह व्यापार के धंधा के रोहणी सेक्टर 17 में धड़ल्ले से चल रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब पुलिस फ्लैट में छापा मारा तो एक दलाल सहित सात महिलाएं पकड़ी गयीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दलाल को तो गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिलाओं को नोटिस देकर सुनवाई में शामिल होने को कहा है। आरोपी दलाल पहले भी इसी धंधे में जेल की हवा खा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीप विहार निवासी विक्रम के रूप में हुई है। पुलिस को स्थानीय लोगों से जानकारी मिली की रोहिणी सेक्टर 17 के फ्लैट के दूसरी मंजिल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। हवलदार जय किशोर ने अपने अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी। पुलस अधिकारियों ने तुरंत एक टीम गठित कर हवलदार को नकली ग्राहक बनाकर 500 रुपये का नोट लेकर उक्त फ्लैट में भेजा। बाकी पुलिसकर्मियों ने फ्लैट की घेराबंदी कर दी। दलाल ने 500 रुपये का नोट लेकर सात महिलाओं को नकली ग्राहक बने हवलदार के सामने पेश किया। हवलदार ने पुलिस टीम को इशारा कर दिया।
पुलिस ने छापा मारकर यहां से सात महिलाओं और एक दलाल को पकड़ लिया। उनके खिलाफ मामला दर्ज दिया है। जांच में पता चला है विक्रम शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। इससे पहले वह दिल्ली में देह व्यापार के धंधे में 2017 में विजय विहार इलाके में जेल जा चुका है। पकड़ी गई सभी महिलाएं शादीशुदा हैं, जो अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए इस धंधे से जुड़ी थीं।