सीएम योगी के छोटे भाई शैलेंद्र मोहन बिष्ट सेना में बने सूबेदार मेजर

यमकेश्वर। पौड़ी गढ़वाल यमकेश्वर ब्लाक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक और खुशियों का मौका मिला है। योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेंद्र मोहन बिष्ट का सेना में प्रमोशन हुआ है। अब वे सेना में सूबेदार मेजर बन गए हैं।
सेना में गैर कमीशन अधिकारी का सबसे ऊंचा पद है सूबेदार मेजर
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई का भारतीय सेना में प्रमोशन हुआ है। शैलेंद्र बिष्ट सेना में सूबेदार मेजर बन गए हैं। शैलेंद्र मोहन गढ़वाल रेजिमेंट में तैनात हैं। बता दें कि सूबेदार मेजर का पद रेजिमेंट की गैर-कमीशन अधिकारियों का सबसे ऊंचा पद होता है। अभी उनकी तैनाती चीन सीमा से लगने वाले माणा बॉर्डर की गई है। https://sarthakpahal.com/
अधिकारियों के अनुसार, सूबेदार मेजर शैलेन्द्र बिष्ट चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात हैं। वास्तविक नियंत्रण रेखा 4057 किलोमीटर लंबी रेखा लद्दाख, कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश से होकर गुजरती है। यह एक तरह का सीज फायर क्षेत्र या फिर एक बहुत लंबी पट्टी का इलाका है जहां दोनों देश के सैनिक नहीं आ सकते हैं।
बचपन से था देश की सेवा करने का सपना
गढ़वाल स्काउट यूनिट पहाड़ी सीमाओं की रक्षा के लिए सैनिकों के रूप में सेवा करने के लिए विशेष रूप से स्थानीय व्यक्तियों की भर्ती करती है। ये सीमा चीन के साथ लगने वाली वास्तविक नियंत्रण रेखा चीनी सेनाओं द्वारा घुसपैठ के बढ़ते खतरों के कारण ये अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। शैलेंद्र ने बताया कि बचपन से ही देश की सेवा करने का उनका सपना था, इसीलिए वे स्काउट गाइड यूनिट में शामिल हुए।