कोटद्वार-दुगड्डा राजमार्ग पर गजराज ने वसूला ‘टोल टैक्स‘, घंटों लगाया जाम

कोटद्वार। कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गजराज ने ऐसा तांडव मचाया कि घंटों जाम लग गया। नजीबाबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार दुगड्डा के पास हाईवे पर गजराज के झुंड ने शुक्रवार को कब्जा कर लिया। हाथियों ने एक मैक्स पिकअप वाहन पर धावा बोल दिया और वाहन में रशा सारा अनाज चट कर गया। पिकअप पर धावा बोलने के बाद हाथियों ने यहां जमकर उत्पात मचाया।
दरअसल, कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर हाथियों का एक झुंड शुक्रवार को सड़क पर आ गया, जिससे यहां लगफग सात घंटे तक यातायात बाधित हो गया। इसके बाद हाथियों ने वहां खड़े एक पिकअप वाहन पर धावा बोल दिया और उसमें लदा सारा अनाज नष्ट कर दिया। इसके बाद हाथियों ने जमकर ड्रामा किया। यह घटना नजीबाबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के पास हुई। गनीमत यह रही कि गाड़ी के ड्राइवर को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। बेचारा मैक्स का ड्राइवर चुपचाप गाड़ी में बैठकर अपनी किस्मत को कोसता रहा।
करीब छह-सात घंटे तक हाईवे जाम रहने से यात्री खासे परेशान रहे, लेकिन पिकअप से अनाज खत्म करने के बाद हाथी मदमस्त होकर कलाबाजी दिखाते रहे, जिससे इंतजार करते रहे लोगों को खूब मजा आया। लोग हाथियों के जाने का इंतजार करते रहे और हाथी थोड़ी दूर जाकर फिर वापस लौट आते। हाथियों का झुंड खोह नदी से लालपुल होता हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ धमका था।
हाथियों की हरकत देखकर यात्रियों ने भी खूब मजा लिया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को झुंड को वहां से खदेड़ा। इस दौरान हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी।
बता दें कि उत्तराखंड के लैंसडौन वन प्रभाग को हाथियों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है, यहां पर 175 हाथी रहते हैं, इसीलिए इस इलाके में हाथियों से जोर जबरदस्ती या उन पर किसी तरह का बल प्रयोग बेहद घातक होता है।