उत्तरप्रदेशदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

1 किलो सोना, 7 किलो चांदी से तैयार रामलला की चरण पादुकाएं, 19 जनवरी को पहुंचेंगी अयोध्या

Listen to this article

अयोध्या, 20 दिसम्बर। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। भगवान राम की चरण पादुका बनकर तैयार हो गई है जिन्हें एसजी हाईवे पर तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए रखा गया है। इस पादुका को हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने तैयार किया है। पादुका को बनाने में 1 किलो सोना और 7 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा पादुका में बहुमूल्य रत्न भी लगाए गए हैं।

19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगी चरण पादुकाएं
मलला की चरण पादुका को पूरे देश में घुमाया जा रहा है। ये पादुकाएं प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह से पहले 19 जनवरी, 2024 को अयोध्‍या पहुंच जाएंगी। गत 17 दिसंबर को इन्‍हें रामेश्‍वर धाम से अहमदाबाद लाया गया था। तिरूपति बाला जी के बाद इन्‍हें सोमनाथ भी ले जाया जाएगा। श्रीचल्‍ला श्रीनिवास शास्‍त्री ने इन चरण पादुकाओं के साथ अयोध्‍या की 41 दिन परिक्रमा की थी। पिछले दो सालों से इन पादुकाओं को रामेश्‍वरम से बदरीनाथा तक सभी प्रसिद्ध मंदिरों में ले जाया जा रहा है। https://sarthakpahal.com/

बेशकीमती रत्‍नों का भी प्रयोग
इन चरण पादुकाओं में सोने और चांदी के अलावा बेशकीमती रत्‍नों का भी प्रयोग हुआ है। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद भगवान की चरण पादुकाएं भी यहीं पर रखी जाएंगी।

भक्‍तों को सिर पर रखने का मिला सौभाग्‍य ​
अहमदाबाद पहुंची इन चरण पादुकाओं को बालाजी मंदिर के ट्रस्‍टी के सुब्‍बारायुडू अपने सिर पर रखकर मंदिर के अंदर ले गए। इसके बाद बालाजी मंदिर के पंडितों ने इसकी विशेष पूजा की। कुछ भक्‍तों ने इन पादुकाओं को अपने सिर पर भी रखा।

पीएम मोदी के हाथों होगी प्राण-प्रतिष्ठा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा करवाई जाएगी। इस महोत्सव के लिए ट्रस्ट ने 2,500 मेहमानों की एक लिस्ट भी तैयार की है, जिन्हें राम मंदिर के विशाल उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा समारोह में 4,000 संतों को भी आमंत्रित किया गया है। मंदिर 23 जनवरी से भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button