उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

स्कूल में नाटक का विवादित वीडियो वायरल, पुलिस ने बताया फर्जी

Listen to this article

लखनऊ। स्कूल में नाटक का विवादित वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने बताया कि यह वीडियो फर्जी है। भारतमाता का मुकुट उतारने के बाद नमाज पढ़ने का आरोप लगाया जा रहा है। यह मामला मालवीय नगर स्थित शिशु भारतीय विद्यालय का है, जहां भारत के चार सपूत के नाम का नाटक का आयोजन किया गया था।

लखनऊ के बाजार खाला क्षेत्र में स्थित शिशु भारतीय विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है। भारतमाता का किरदार निभा रही बच्ची के सिर से मुकुट उतारकर घुटने पर बैठाकर उससे नमाज पढ़ाई जा जाती है। इस वीडियो को लेकर कई सवाल उठे तो लखनऊ पुलिस ने जांच में सच्चाई बताई।

एसएचओ विनोद कुमार यादव का कहना है कि शिशु भारतीय विद्यालय में ‘भारत के चार सपूत’ नाम से नाटक का आयोजन किया था। इसके अधूरे वीडियो को ट्वीट करके भ्रम फैलाने का काम किया गया। इस वीडियो के एक हिस्से को काटकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया, जो बिल्कुल गलत है।

आईटी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
एसएचओ विनोद कुमार यादव का कहना है किइस मामले में आईटी एक्ट के आधार पर केज दर्ज किया जायेगा और साइबर सेल की मदद से वीडियो वायरल करने वाले की पड़ताल की जायेगी। स्कूल की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है, फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार नाटक ‘भारत के चार सपूत’ पर आधारित था, जिसमें अलग-अलग धर्म के लोगों का किरदार निभाना था।

डीसीपी वेस्ट एस चिनप्पा ने कहा कि स्कूल के प्रबंधक से बात की गयी और पूरा वीडियो देखा गया तब पता चला कि बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर झगड़ा-फसाद न करने और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने का संदेश दिया गया। अधूरे वीडियो को ट्वीट कर भ्रम फैलाने का काम किया गया है।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button