कोटद्वार। 19 अगस्त से शुरू होने वाली अग्निवीर भर्ती के लिए कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण भर्ती स्थल पर लाना आवश्यक कर दिया गया है। इसके अलावा भर्ती स्थल के पास प्लास्टिक का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा।
उत्तराखंड में कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप में 19 अगस्त से होने वाली प्रदेश की पहली अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर डीएम ने संबंधित विभागों के अिधकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने भर्ती को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि भर्ती होने के लिए आने वाले युवाओं को कोविड वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र लाना जरूरी है।
दुगड्डा में बनाई जाएगी बैरिकेडिंग और पार्किंग
मंगलवार को सेना भर्ती अधिकारी कर्नल मुनीष शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने लोनिवि दुगड्डा के अधिशासी अभियंता को चिन्हित स्थानों पर बैरिकेडिंग और पार्किंग एरिया पर व्यवस्था बनाने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल स्टाफ, एंबुलेस की तैनाती से संबंधित सूची उपलब्ध कराने और शिक्षा विभाग को भर्ती में युवाओं के प्रमाणपत्रों की जांच गंभीरतापूर्वक करने तथा ऊर्जा निगम को बिजली सप्लाई सुचारू रखने के निर्देश दिये।
पंजीकरण कराने में पौड़ी गढ़वाल नंबर एक पर
अग्निवीर भर्ती के लिए कुल 63,360 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि भर्ती के लिए चमोली जिले के 9306, देहरादून के 9148, हरिद्वार के 6812, पौड़ी गढ़वाल के 16,330, रुद्रप्रयाग के 6357, टिहरी गढ़वाल के 9784 और उत्तरकाशी के 5623 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है।
रुद्रप्रयाग तहसील में युवाओं की उमड़ी भीड़
सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिएजरूरी प्रमाण पत्र बनाने को लेकर तहसील में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ों युवा चरित्र एवं अन्य प्रमाणपत्र बनाने तहसील पहुंचे। अचानक बढ़ी भीड़ से प्रशासन को भी परेशानी उठानी पड़ी।