प्रेमी के साथ रह रही महिला ने दो बच्चों सहित जहर खाकर की खुदकुशी, मामला संदिग्ध

काशीपुर। प्रेमी के साथ रह रही महिला ने दो बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जहर खिलाने से बेटे की मौत हो गयी है, जबकि बेटी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
जिस प्यार की खातिर कुसुमलता (26) ने अपनी खुशहाल जिंदगी छोड़कर अपने प्रेमी के साथ आई थी, वहीं पर आत्महत्या क्यों कर ली? जिस संदिग्ध परिस्थितियों में पूरा घटनाक्रम घटित हुआ वह सवालिया निशान छोड़ गया है। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सैंपल फारेंसिंक लैब भेज दिये गये हैं, जिससे पता चलेगा कि आखिर कौन सा जहर का सेवन किया गया था। ग्रामीणों का भी दबी जुबान कहना है कि कहीं तो कुछ गड़बड़ था।
मानपुर रोड निवासी कुसुमलता उर्फ प्रीति का विवाह छह साल पहले यूपी के रामपुर जिले के दड़ियाल निवासी रामकिशोर से हुआ था। पति रामकिशोर का कुंडा थाने के गंगापुर गांव में रिश्तेदारी में आना-जाना था, जहां कुसुमलता आती रहती थी। इसी समय रिश्ते के देवर राजा के साथ उसके प्रेम संबंध हो गये। राजा के प्यार के बाद कुसुम सबकुछ छोड़कर राजा के घर आ गयी।
प्रेमी ने किसी प्रकार के विवाद से किया इन्कार
कुसुम पिछले दह माह से राजा के साथ रह रही थी। उससे एक माह का बेटा भी है। प्रेमी का कहना है कि उससे किसी प्रकार की अनबन नहीं थी। राजा पांच भाइयों में सबसे छोटा था। पोस्टमार्टम हाउस में लड़के के घर से किसी के न पहुंचने पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि उसके पांच भाई थे। कोई भी लड़की को सांत्वना देने तक नहीं पहुंचा।
घर से बरामद नहीं हुआ जहर
सूचना पर पहुंची कुंडा पुलिस का कहना है कि मामले में घर से किसी प्रकार का जहर नहीं मिला है जबकि अस्पताल में चिकित्सकों ने जहर खाने को लेकर महिला और उसके दोनों बच्चों का इलाज किया था।
राजा के बच्चे को नहीं दिया जहर
पहले शादी से जन्मे दो बच्चों के साथ कुसुम के जहर खाने की बात कही जा रही है, जबकि उसके साथ उसका एक माह का बेटा भी था। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि किसी साजिश के तहत उन तीनों की हत्या की गयी है।
आपसी मनमुटाव में जहर खाने की बात सामने आई है। मृतकों की पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट से स्थिति साफ हो पायेगी। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
चंद्रमोहन सिंह, एसपी, काशीपुर