उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

बाबी कटारिया का अब जेल में होगा ‘स्वागत’, गैर जमानती वारंट जारी

Listen to this article

देहरादून। बाबी कटारिया को बीच सड़क पर कुर्सी डालकर शराब पीना, पुलिस को धमकना अब मुश्किल पड़ेगा। इनका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें किमाड़ी क्षेत्र में बीच सड़क पर कुर्सी मेज लगाकर शराब पीता हुआ दिख रहा है। कोर्ट से गैर जमानती वारंट मिलते ही दून पुलिस हरियाणा और देहरादून में उसके ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गयी है।

पिछले सप्ताह जब वीडियो डीजीपी अशोक कुमार के पास पहुंचा था, तो उन्होंने एसएसपी देहरादून को कार्रवाई के निर्देश दिये थे। इस मामले में कैंट थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। पूछताछ के लिए उन्हें तीन नोटिस भेजे गये, लेकिन पहले कटारिया के वकील ने कहा कि वे आएंगे, लेकिन वो नहीं आया।

कैंट इंस्पेक्टर राजेश सिंह रावत ने बताया कि कटारिया को बार-बार नोटिस भेजे गये। मगर, उसने से गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने बताया कि कटारिया 23 जुलाई को देहरादून आया था। वह अपने दोस्त के साथ ठहरा था। https://sarthakpahal.com/

छानबीन में पता चला कि कटारिया ने सिर्फ शराब ही नहीं पी थी, बल्कि नशे में मोटरसाइकिल भी दौड़ाई थी। जिस कारण दोनों सड़क पर ट्रैफिक भी जाम हो गया था। कटारिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। वो बाडी बिल्डर है और प्रोटीन उत्पाद का ब्रांड एंबेसडर भी है।

बाबी कटारिया के खिलाफ रास्ता रोकने, नशे में किसी सार्वजनिक स्थान पर जाना, इंटरनेट पर ऐसी सामग्री प्रसारित करना जो समाज के लिए गलत हो, सार्वजनिक उपद्रव आदि कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button