यमकेश्वर के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के नुकसान का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा

यमकेश्वर। यमकेश्वर के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी डा. विजय जोगदंडे और एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने प्रभावित क्षेत्रों के हालात का जायजा लिया।
बिनक पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना
जिलाधिकारी व एसएसपी ने बैरागढ़ पहुंचकर हालात का जायजा लिया। सात किमी दूर ढौरपाली दोनों अधिकारी पैदल ही पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मराल तल्ली, बिनक में हुए नुकसान भी जायजा लिया। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात पर उन्हें सांत्वना दी।
बिजली, पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था के दिये निर्देश
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल प्रभाव से यमकेश्वर के आपदाग्रस्त आपदाग्रस्त इलाकों में आपदा मोचन निधि से सहायता राशि मुहैया कराकर गांवों में बिजली और पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करें। उनका कहना था कि आपदा प्रभावित परिवारों को खानपान, पेयजल, बिजली सहित अन्य सुविधाएं तत्काल उपलब्ध करायें। इस दौरान उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिया कि गांव में पशुओं को चारा समय-समय पर उपलब्ध करायें।
कृषि भूमि के नुकसान की रिपोर्ट देने के निर्देश
जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि आपदा से कृषि भूमि की हुई क्षति की आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे ग्रामीणों को समय से मुआवजा वितरित किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से गांव में जो मलबा जमा हो गया है उसे भी तत्काल हटायें। जहां-जहां मोटर मार्ग व पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें तत्काल सुचारू करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि अतिवृष्टि से हुई क्षति की रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र सिंह चौधरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. देवेंद्र सिंह बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, ग्राम प्रधान अनिता देवी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।