हिंदुस्तान में हिंदुओं पर कब तक होता रहेगा अन्याय : साध्वी प्राची

हरिद्वार। हिंदुस्तान में हिंदुओं पर अन्याय आखिर कब तक होता रहेगा। टी राजा के समर्थन में आई साध्वी प्राची ने कहा कि जो सांसद असदुद्दीन ओवैसी आग उगलता रहता है आखिर उसकी गिरफ्तारी कब होगी? हरिद्वार पहुंची साध्वी प्राची स्टैंडअप कामेडडियन मुनव्वर फारुकी पर भी जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदुओं पर ही अन्याय हो रहा है।
हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने हैदराबाद के विधायक टी राजा की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए कहा कि ये हिंदुओं के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी जो हिंदुओं पर लगातार आग उगलता रहता है और मुनव्वर फारुकी जैसे लोगों को कब गिरफ्तार किया जायेगा। साध्वी प्राची युवा जागृति विचार मंच के आमरण अनशन पर समर्थन देने हरिद्वार पहुंची हैं। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
साध्वी प्राची ने कहा कि ये आश्चर्य की बात है कि जो ‘सर तन से जुदा’ के खुलेआम नारे लगा रहे हैं उन्हें छुड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, जो देश के प्रति जहर उगलते हैं। साध्वी प्राची स्टैंडअप कामेडियन मुनव्वर फारुकी पर भी जमकर बरसीं। https://sarthakpahal.com/