नई दिल्ली। भारतीय रणबांकुरे पाकिस्तान के साथ होने वाले एशिया कप के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह मैच रविवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। ये वही मैदान है जहां पाकिस्तान की टीम ने टी-20 विश्व कप 2021 में भारत के अरमानों को धूलधूसरित कर दिया था। पाक चाहेगा कि वही जीत का क्रम जारी रहे, तो भारत पिछले मुकाबले में मिली हार का बदला लेना चाहेगा। हालांकि दोनों टीमों के प्रमुख तेज गेंदबाज (जसप्रीत बुमराह, शाहीन अफरीदी) एशिया कप 2022 में नहीं खेल रहे हैं।
दुबई का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम वही मैदान है, जहां पाकिस्तान ने पहली बार किसी विश्व कप में भारत को पटखनी दी थी। इस बार एशिया कप का आयोजन टी-20 फार्मेट में किया जा रहा है। भारतीय टीम ने 2016 और 2018 में लगातार दो बार एशिया कप में परचम फहराया है। अगर वो इस बार जीतने में सफल रही तो भारतीय टीम की जीत की हैट्र्िक लग जायेगी।
इसमें शक की कोई गुंजाइश नहीं कि भारतीय टीम जीत पर ही अपना दांव लगाएगी। मैच की शुरूआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे पर सूर्य कुमार यादव आ सकते हैं। विकेटकीपर में रोहित शर्मा को ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को चुनना होगा। आलराउंडर के तौर पर देखा जाए तो हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा दोनों खेल सकते हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान के साथ स्पिनर युजवेंद्र चहल हो सकते हैं। https://sarthakpahal.com/
दिनेश कार्तिक बतौर बल्लेबाज टीम में खेल सकते हैं, लेकिन उसके लिए रोहित को दीपक हुड्डा को बाहर करना पड़ सकता है। अगर भारत एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ मैदान में उतरना चाहेगा तो फिर रविचंद्रन अश्विन को भी मौका मिल सकता है।
भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अश्विन/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान:- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ और शाहनवाज दहानी।
एशिया कप में भारत पाकिस्तान का मैच 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टास 7 बजे होगा। मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी देखा जा सकता है।