रुद्रपुर सिडकुल की ब्रिटानिया फैक्ट्री में भीषण आग से करोड़ों का नुकसान

रुद्रपुर। रुद्रपुर सिडकुल की ब्रिटानिया कंपनी आज सुबह लगफग दो बजे भीषण आग लगने हड़कंप मच गया। वो तो गनीमत रही कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कंपनी को भारी नुकसान चुकाना पड़ेगा। फायर ब्रिगेड के 10 वाहनों और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है, लेकिन अभी भी फैक्ट्री में लगी आग पूरी तरह शांत नहीं हुई है।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
रुद्रपुर सिडकुल में बिस्कुट बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गयी, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान का अनुमान है। मौके पर फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी खतरनाक थी कि सात-आठ घंटे बाद भी सुबह साढ़े दस बजे तक धुआं निकलता दिखाई दे रहा था। आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी है।
सूचना पर एडीएम डॉ ललित नारायण मिश्र, एएसपी मनोज कत्याल, एसडीएम प्रत्युष सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, फायर स्टेशन आफिसर सिडकुल ईशम सिंह टीम के साथ पहुंच गए।
आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता
आग की खबर पाकर एडीएम डा. ललित नारायण मिश्र, एसडीएम प्रत्युष सिंह, एसएसपी मनोज कत्याल, तहसीलदार नीतू डागर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, फायर स्टेशन आफिसर सिडकुल ईशम सिंह के अलावा कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम अभी भी आग बुझाने में लगे हुए हैं। फैक्ट्री में आग कैसे लगी, कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/