उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

जल चढ़ाने छत पर गयी महिला की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत

Listen to this article

कोटद्वार। जल चढ़ाने छत पर गयी महिला रुकमा देवी (79) की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी। वृद्धा कल सुबह सूर्य को जल चढ़ाने छत पर गयी थी कि अचानक उसने गीली लकड़ी का डंडा उठाया जो हाईटेंशन लाइन पर छू गया। 11,000 वोल्ट की लाइन के करंट लगने से वृद्धा की मौत हो गयी।

कौड़िया पार्षद सुभाष पांडे के अनुसार सैनिक कालोनी निवासी रुकमा देवी (79) पत्नी कुंवर सिंह गुसाईं मंगलवार सुबह छत पर भगवान को जल चढ़ाने गयी थी। उसने किसी काम के लिए छत पर पड़े लकड़ी के डंडे को उठाया जो बारिश के कारण गीला था। अनजाने में छत के ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन पर डंडा छू गया, जिससे उसके शरीर में करंट दौड़ गया।

पड़ोसियों ने समझा कि वृद्धा योग साधना कर रही होगी, इसलिए अनदेखी कर दी। जब काफी देर तक वृद्धा छत पर ही पड़ी रही तो लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन जब छत पर आए तो वृद्धा अचेतावस्था में पड़ी थी। उसके हाथ का डंडा हाईटेंशन लाइन पर लगा था। लोगों ने दूसरे डंडे से किसी तरह हाईटेंशन लाइन से डंडे को हटाया। उसके बाद तुरंत गंभीर हालत में उसे राजकीय बेस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषत कर दिया। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button