उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरसामाजिक

ऋषिकेश में बाबूग्राम मार्ग पर पेड़ पर लटके अजगर को वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Listen to this article

ऋषिकेश। ऋषिकेश में बाबूग्राम मार्ग पर एक पेड़ पर विशाल अजगर के दिखने के बाद हड़कंप मच गया। जैसे ही इस बात की खबर लोगों तक पहुंची मौके पर अजगर को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठी हो यी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया।

एक पेड़ पर लटका था अजगर
गुरुवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास ऋषिकेश में बाबूग्राम मुख्य मार्ग पर आईडीपीएल पुलिस चौकी के ठीक सामने एक पेड़ पर विशाल अजगर पेड़ की टहनी पहनी पर लटका हुआ था। जिसे देखकर आसपास के दुकानदार और आने-जाने वाले राहगीरों का जमावड़ा लग गया। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

वन विभाग ने किया रेस्क्यू
पेड़ पर लटके अजगर की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग भी इकट्ठे हो गये ते। सूचना पाकर ऋषिकेश रेंज से वनकर्मी कमल सिंह राजपूत मौके पर पहुंचा। उन्होंने अजगर को पेड़ से उतारकर कब्जे में ले लिया। इसके बाद अजगर को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। बता दें कि पिछले महीने तीन अगस्त को ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बाबूग्राम गली नंबर एक के पास प्राथमिक स्कूल के पास भी अचानक करीब 10 फुट लंबा अजगर दिखाई दिया था। इससे हड़कंप मच गया। देहरादून के ओल्ड मसूरी रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के घर के पास भी बीते जुलाई महीने की 6 तारीख को अजगर दिखने से हड़कंप मचा था। जिसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया था। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button