हरिद्वार में शराब पीने से सात लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूले
हरिद्वार। हरिद्वार में कच्ची शराब पीने से सात लोगों के मरने का समाचार प्राप्त हुआ है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस जांच के लिए गांव में सर्च अभियान चला रही है।
गांव फूलगढ़ निवासी राजू अमरपाल और भोला की कच्ची शराब पीने से मौत हुई है। इसके अलावा शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि अमरपाल की जौली ग्रांट व काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है।
पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ उर्फ तेलीवाला फूलगढ़ में कच्ची शराब पीने से सात लोगों की मौत होने की खबर है। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ कर रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस यह जांच कर रही है कि किसने गांव में शराब पिलाई है और यह शराब कहां-कहां रखी हुई है। मालूम हो कि हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव होने वाले हैं। इसलिए यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने यह शराब बांटी होगी।
मरने वालों के नाम:- बिरम पुत्र बलजीत सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी फूलगढ़, अरुण पुत्र चंद्रभान उम्र 28 निवासी फूलगढ़, राजू पुत्र सेवाराम 45, अमरपाल पुत्र गोपाल उम्र 35 निवासी फूलगढ़, मनोज पुत्र धर्मवीर उम्र 32 निवासी शिवगढ़, और तेजपााल 62 पुत्र राम सिंह, निवासी फूूलगढढ़ और इश्मपाल 35 पुत्र राजेंद्र निवासी शिवगढ़। जौलीग्रांट अस्पताल ले जाते समय अरुण और मनोज की रास्ते में मौत हुई, वहीं एक अन्य मृतक तेजपाल की मौत शुक्रवार को ही गयी थी। सभी की मौत कच्ची शराब पीने के बाद खून की उल्टियां आने से हुई हैं।
2019 में जहरीली शराब से 100 की मौत हो चुकी है
यह पहली घटना नहीं है, जिसमें कच्ची शराब से लोगों की मौत हुई है। इससे पहले फरवरी 2019 को झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बाल्लुपुर समेत कई गांवों और सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जिसमें 44 मृतक हरिद्वार जिले के थे।