देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

JEE एडवांस्ड के 100 टापरों में से टॉप 10 IIT से फ्री कर सकेंगे बीटेक, हर साल मिलेंगे 3 लाख

Listen to this article

जेईई एडवांस्ड 2024 के टॉपर्स की लॉटरी लगने वाली है. आईआईटी कानपुर टॉप 100 रैंक वाले टॉपर्स को ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप देगा. इसके तहत यहां बीटेक या बीएस में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बैचलर डिग्री कोर्स फ्री होगा. साथ ही सालाना तीन लाख रुपये की स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी. इस स्कॉलरशिप के तहत ट्यूशन फीस और रहने का खर्च कवर किया जाएगा. यह स्कॉलरशिप चार साल के लिए होगी. https://sarthakpahal.com/

यह स्कॉलरशिप वर्ष 2021 में शुरू की गई थी। संस्थान के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप के तहत बीटेक ( BTech ) व बीएस ( BS ) में प्रवेश लेने वाले छात्रों को दस प्रतिष्ठित और अत्यधिक मांग वाली अकादमिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। सभी पात्र अभ्यर्थी को 3 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी।

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि यह स्कॉलरशिप संस्थान के पूर्व छात्र लोकवीर कपूर द्वारा स्पॉन्सर्ड है. स्कॉलरशिप उन चयनित छात्रों को प्रदान की जाएगी जो एकेडमिक सेशन 2024-2027 में बीटेक/बीएस कोर्स में एडमिशन लेंगे. चार साल तक स्कॉलरशिप मिलती रहे इसके लिए जरूरी होगा कि कम से कम 8.0 सीजीपीआई बरकरार रहे.

आईआईटी कानपुर की बीटेक फीस
आईआईटी कानपुर में बीटेक की ट्यूशन फीस दो लाख रुपये है. इसके अलावा हॉस्टल, मेस, किताबें, मेडिकल इंश्योरेंस व अन्य खर्च करीब एक लाख रुपये सालाना लगता है. आईआईटी कानपुर एनआईआरएफ रैंकिंग में देश के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. इसकी चौथी रैंक है. ओवरऑल कैटेगरी में यह पांचवें नंबर पर है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button