छह माह की बच्ची को छोड़कर पति-पत्नी ने लगाई फांसी, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

उत्तरकाशी। छह माह की बच्ची को बेसहारा छोड़कर उत्तरकाशी के एक दंपत्ति ने फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। दंपत्ति के आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
थानाध्यक्ष एसआई गंभीर सिंह तोमर का कहना है कि मंगलवार दोपहर उन्हें सूचना मिली की बिसना मोहल्ला में किराये पर रहने वाले पति-पत्नी घर का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी में जब ताला तोड़ा गया तो अलग-अलग कमरों में ममता (30) और उसके पति शेरखान (35) के शव फंदे पर लटके मिले।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, दोनों अलग-अलग धर्म के
एसआई गंभीर का कहना है कि दोनों की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी। दोनों अलग-अलग धर्म के थे। उनकी एक छह माह की बच्ची है। पड़ोस की महिला ने बताया कि शेरखान बच्ची को उनके पास दस मिनट में आने की बात कहकर छोड़ गया था। जब बच्ची रोने लगी तो महिला उनके छोड़ने गयी। महिला ने काफी आवाज लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। तब जाकर पुलिस को सूचना दी गयी।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद घटनास्थल का दोबारा निरीक्षण किया जायेगा। थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या ये आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस के अनुसार शेरखान के परिजन पास ही इंद्रा कालोनी में रहते हैं। बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया है।