लखनऊ में भारी बारिश से मकान की दीवार गिरी, तीन बच्चों सहित नौ लोगों की मौत
लखनऊ। लखनऊ में भारी बारिश से शुक्रवार को मकान की दीवार ढहने के कारण उसके नीचे दबकर तीन बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो लोग घायल हैं। घटना कैंट क्षेत्र के दिलकुशा के पीछे वाली कालोनी की है। अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के लिए मुआवजे का एलान किया है। वचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की बुलाया गया है।
चार-चार लाख रुपये मुआवजे का एलान
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार दिलकुशा कालोनी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। दो घायलों का सिविल लाइन अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि उनके पैर की हड्डियां टूट गयी है। सिर पर भी गंभीर चोट लगी है। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में मृत लोगों के परिजनों को आपदा राहत कोष से मुख्यमंत्री की ओर से 4-4 लाख रुपये की आर्थक सहायता प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राहत कार्य तत्परता से किया जाये।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया
लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि लखनऊ में दीवार गिरने से हुए हादसे का समाचार सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। जिन लोगों को इस हादसे में जान गंवानी पड़ी, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। https://sarthakpahal.com/
मृतकों में प्रदीप (28), रेशमा (25) पत्नी प्रदीप, नैना एक साल की बच्ची, धर्मेंद्र (28), चंदा (25) पत्नी धर्मेंद्र, पप्पू (50), मानकुंवर देवी (45) पत्नी पप्पू के अलावा धर्मेंद्र का एक साल और दो साल बेटा भी शामिल है। ये सभी लोग झांसी के पंचवाड़ा गांव के रहने वाले थे। राघवेंद्र पुत्र करन (20), और गोलू पुत्र पप्पू (18) सा घायल हैं। ये सभी लोग निर्माणाधीन दीवार के सहारे ही झोपड़ी बनाकर रह रहे थे।