उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

चलती बस की नीचे से खिसक गयी जमीन, हादसा होते-होते बचा

Listen to this article

ऋषिकेश। चलती बस की नीचे से जमीन खिसकने से हादसा बाल-बाल होते बच गया। ड्राइवर ने यात्रियों को बस से पहले ही नीचे उतार दिया था। गनीमत रही कि एक टूटे हुए पेड़ में बस अटक गयी। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

सोमवार को एक प्राइवेट बस ऋषिकेश से सवारियों को लेकर नीलकंठ जा रही थी। यमकेश्वर क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मार्ग भी कई जगहों पर टूटा-फूटा हुआ है। रास्ता खराब होने के कारण नीलकंठ मार्ग कई घंटें तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा। काफी मुश्किल से सड़क को यातायात के खोला गया।

ड्राइवर ने पहले ही भांप ली थी क्षतिग्रस्त सड़क
जैसे ही बस हरिद्वार ऋषिकेश से यात्रियों को लेकर नीलकंठ के निकले, नीलकंठ से करीब दो किमी पहले मार्ग खराब होने के कारण ड्राइवर ने यात्रियों को उतार दिया। वो लोग पैदल ही नीलकंठ के लिए निकल पड़े। https://sarthakpahal.com/ड्राइवर ने इस क्षतिग्रस्त हिस्से से बस को पार कराने की कोशिश की, तभी चलती बस के पिछले पहिये के नीचे से जमीन खिसक गयी और बस खाई की ओर लटक गयी। वो तो गनीमत यह रही कि यहीं पर एक टूटे हुए पेड़ की आड़ में बस अटक गयी, नहीं तो बड़ा हादसा होता। बस में चालक और परिचालक ही बैठे हुए थे।

जेसीबी की मदद से मार्ग खुलवाया
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से मार्ग को खुलवाया और किसी तरह बस को सुरक्षित सड़क पर निकाला। बस खाई में लटकने की वजह से देर सांय तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि देर सायं बस को सुरक्षित निकालकर यातायात को बहाल किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button