देहरादून। जोगीवाला शराब का अड्डा बनता जा रहा है। अब जोगीवाला स्थित हरिपुर नवादा में एक मकान में शराब की दूसरी बड़ी खेप बरामद हुई है। पुलिस ने छापा मारकर 113 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब जब्त की है। अभी दो दिन पहले ही मोहकमपुर नवादा से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी थी। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
मुखबिर से मिली सूचना पर मारा था छापा
नेहरू कालोनी थाने की जोगीवाला पुलिस को हरिपुर नवादा के एक घर में शराब की तस्करी की सूचना मिली। इस सूचना पर चौकी प्रभारी पंकज तिवारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने हरिपुर नवादा स्थित बंद घर पर दबिश दी। घर बंद था, लेकिन लाइट जल रही थी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बंद घर का ताला तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो शराब का जखीरा बरामद हुआ। लेकिन पुलिस अभी तक शराब तस्कर और मकान मालिक का पता नहीं लगा सकी है। अभी दो दिन पहले ही आबकारी विभाग ने मोहकमपुर स्थित नवादा से नकली शराब का कारखाना पकड़ा था, जहां एक आरोपी अंकित नेगी को गिरफ्तार किया था।
गोदाम से बरामद हुए कई स्टीकर
मकान के अंदर भारी मात्रा में शराब पेटियां पकड़ी गयीं। इनमें चार पेटी रायल स्टैग, चार पेटी मैकडावल, 73 पेटियां पावर स्टार और 32 पेटियां ओल्ड स्मगलर की बरामद हुई। इसके अलावा शराब गोदाम से कुछ स्टीकर भी बरामद हुए हैं, जिनमें सीएसडी ओनली अंकित था। संदेह है कि शराब तस्कर हरियाणा से अवैध शराब लेकर आते हैं। उनका रेपर निकालकर उन बोतलों पर उत्तराखंड आबकारी विभाग या सीएसडी का रेपर चिपका कर महंगे दामों पर बेच देते होंगे।
प्रेसवार्ता में दी जानकारी
शुक्रवार दोपहर बाद नेहरू कालोनी थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इस बरामदगी की जानकारी दी। उन्होंने अवैध शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये बतौर पुरस्कार देने की भी घोषणा की।
बुधवार को भी पकड़ी गयी थी अवैध शराब
लगता है नेहरू कालोनी क्षेत्र अवैध शराब का अड्डा बनता जा रहा है। अभी दो दिन पहले बुधवार को आबकारी विभाग ने मोहकमपुर स्थित नवादा से नकली शराब की 150 पेटियां जब्त की थी। पुलिस को शक है कि शुक्रवार को जिस गोदाम में शराब पकड़ी गयी है, उसके तार भी गिरफ्तार अंकित नेगी से जुड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि मकान पहले किसी पांडेय नाम से व्यक्ति का था। उसने एक सप्ताह पहले ही किसी दूसरे को बेच दिया है। https://sarthakpahal.com/