हल्द्वानी। वीडियो में देखिये नाला पार करते हुए एक युवक को पानी का तेज झोंका अपने साथ खींच ले गया, अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। पहाड़ों की हो रही बारिश अपना कहर बरपाती जा रही है। उफान मारते नाले को पार करना एक युवक को भारी पड़ गया। तमाम जानकारियां के बाद भी लोग अनभिज्ञ क्यों हो जाते हैं। जबकि सब जानते हैं कि ये खतरे से खाली नहीं है, फिर भी ऐसी गलती कर बैठते हैं।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू कर दी है, मगर अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। मुखानी पुलिस के अनुसार शनिवार को तीन दोस्त गौरव जोशी, पंकज थापा और नरेंद्र मौर्य बाइक से बसान गांव गये थे। शाम को वापस लौटते समय उनकी बाइक बसान नाले में फंस गयी। तीनों बाइक छोड़ आगे निकल गये। कुछ देर बाद पंकज बाइक निकालने नाले की ओर जाता है। देखते देखते ही नाले का तेज बहाव उसे अपनी चपेट में ले लेता है। देखें वीडियो
अब तक नहीं लगा सुराग https://sarthakpahal.com/
युवक की काफी खोजबीन के बाद भी पुलिस व एसडीआरएफ को कोई सुराग नहीं मिला। एसओ ने बताया कि पंकज थापा उर्फ कन्नू 27 साल पुत्र बिशन सिंह छड़ायल नायक रोला कालोनी संगम विहार का निवासी है। युवक को तलाशने के प्रयास किये जा रहे थे। कल रविवार को भी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।