देहरादून। राज्य लोक सेवा आयोग ने 3632 पदों के 23 भर्तियों की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश की इन चार भर्ती परीक्षाओं में लाखों आवेदन आने की संभावना है। आयोग के अध्यक्ष ने मंगलवार को मुख्य सचिव से वार्ता कर परीक्षा की तैयारियों की जानकारी साझा की। मंगलवार की हुई आयोग की बैठक में पटवारी-लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल, सहायक लेखाकार व फारेस्ट गार्ड भर्ती के कैलेडर को अंतिम रूप दिया गया।
भर्ती परीक्षाओं का विज्ञापन और कार्यक्रम
पुलिस कांस्टेबल भर्ती:- 1521 पदों के लिए सात अक्टूबर को विज्ञापन आएगा और 18 दिसम्बर को परीक्षा होगी।
पटवारी-लेखपाल भर्ती:- 554 पदों के लिए 14 अक्टूबर को विज्ञापन निकाला जायेगा और आठ जनवरी 2023 को इसकी परीक्षा करायी जाएगी।
फारेस्ट गार्ड:– फारेस्ट गार्ड के 894 पदों के लिए 21 अक्टूबर को विज्ञापन जारी किया जायेगा और इसके लिए परीक्षा 22 जनवरी 2023 को होगी।
सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक:- 663 पदों के लिए 28 अक्टूबर को विज्ञापन और 12 फरवरी 2023 को परीक्षा होगी।
पुलिस कांस्टेबल का केवल विज्ञापन जारी
पुलिस कांस्टेबल के लिए दोबारा आनलाइन आवेदन नहीं करना होगा। चूंकि इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्ण हो चुकी है, इसलिए भर्ती रद्द नहीं हुई। इसके लिए केवल सूचना जारी होगी। आयोग के सचिव जीएस रावत का कहना था कि पुलिस कांस्टेबल के आनलाइन आवेदन नहीं होंगे, बाकी तीनों भर्तियों के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा।
मुख्य सचिव बोले, शासन का पूरा सहयोग मिलेगा
राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार ने मुख्य सचिव डा. एसएस संधु से भेंट की। डा. कुमार ने कहा कि शासन और विभागीय नियमावलियों के अनुसार परीक्षाओं की तैयारियां जारी हैं। मुख्य सचिव ने उनसे कहा कि शासन की तरफ से आयोग को पूरा सहयोग दिया जायेगा। https://sarthakpahal.com/