देहरादून। सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने को बेताब प्रशंसकों की भीड़ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ी। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज- 2022 के दूसरे सीजन के तहत होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों के लिए विश्व के जाने-माने क्रिकेटर देहरादून पहुंच गये हैं। आज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनकी टीम इंडिया के साथी देहरादून पहुंचे।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
भारतीय टीम करीब एक बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से उन्हें पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होटल हयात के लिए रवाना किया गया। एयरपोर्ट पर अपने चाहने वालों को खासकर सचिन तेंदुलकर को देखने के लिए हजारों प्रशंसकों की हुजूम उमड़ पड़ा। सचिन ने भी उन्हें निराश नहीं किया। एक बच्चे की टी शर्ट पर सचिन ने आटोग्राफ भी दिया। आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाड़ी सोमवार को ही देहरादून पहुंच चुके थे।
आज 21 सितम्बर से होगी शुरुआत
रोड सेफ्टी सीरीज के तहत आज 21 सितम्बर से देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर में पहला मैच शाम साढ़े सात बजे ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज लीजेंड्स का मुकाबला रास टेलर के न्यूजीलैंड लीजेंड्स से होगा। जबकि कल 22 सितम्बर को दूसरा मुकाबला सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स का सामना इयान बेल के नेतृत्व वाले इंग्लैंड लीजेंड्स से होगा। 25 तारीख रविवार को डबल एक्शन धमाल होगा।
तीसरी बार हो रहा है अंतर्राष्ट्रीय आयोजन
देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। यह तीसरा मौका है जब इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन हो रहे हैं। इससे पहले अफगानस्तान ने इसे अपना होम ग्राउंड बनाया था। उस दौरान 2018 में अफगानिस्तान-बांग्लादेश और 2019 में अफगानिस्तान-आयरलैंड के बीच मैच खेले गये थे। इस बार आठ देशों की टीमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लीजेंड्स दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। https://sarthakpahal.com/