श्रीनगर गढ़वाल। मैस के खाने में कीड़ा निकलने पर एनआईटी प्रशासन ने संचालक पर एक लाख का अर्थदंड ठोका है और चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में खाने में किसी भी प्रकार की लापरवाई पाई जाती है तो संचालक का करार निरस्त कर दिया जायेगा।
शिकायत के बाद जागा एनआईटी प्रशासन
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर गढ़वाल उत्तराखंड की कैंटीन में खाने में कीड़ा निकलने के बाद छात्रों ने खाना खाने से इनकार कर दिया था। छात्रों के बाहर रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद एनआईटी प्रशासन सख्त हुआ तो संचालक पर एक लाख का जुर्माना लगा दिया। भक्तियाना स्थित एनआईटी के छात्रावास में रहने वाले छात्र परिसर के अंदर स्थित कैंटीन में खाना खाते हैं। छात्रों ने कीड़ा निकलने की बात मैस वार्डन से कर भविष्य में मैस में खाना खाने से इन्कार कर दिया था।
छात्रों को मनाने में सफल रहा प्रशासन
शिकायत करने के बाद वार्डन ने मैस कर्मचारियों से इसकी जानकारी ली। कर्मचारियों का कहना था कि सामान स्थानीय बाजार से खरीदा जाता है। हो सकता है किसी चीज में कीड़ा आ गया होगा। इस पर कर्मचारियों से कहा गया कि एक साथ के बजाय कम-कम करके सामान खरीदा जाए, ताकि सामान में ताजगी बनी रहे। बहरहाल छात्रों को अंदर ही खाने के लिए समझा दिया गया है।
एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि कैंटीन संचालक को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी गयी है। साथ ही उस पर एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। https://sarthakpahal.com/