ऋषिकेश। अंकिता भंडारी गुमशुदगी मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कभी भी इस मामले का खुलासा कर सकती है। रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर शव चीला नहर में फेंक दिया गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम चीला पाउर हाउस के पास शक्ति नहर में शव की तलाशी के लिए अभियान चला रही है।
यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट पहुंची थाना
यमकेश्वर की विधायक रेनू बिष्ट और एसडीएम यमकेश्वर लक्ष्मण झूला थाना पहुंच गये हैं। अंकिता की गुमशुदगी में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने रिसार्ट के मालिक और पूर्व राज्य मंत्री के बेटे पुलकित आर्य, रिसार्ट का प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को हिरासत में ले लिया है।
एसडीआरएफ शक्तिनहर में चला रही तलाशी अभियान
ऋषिकेश के गंगा भोगपुर में वनन्तरा रिसार्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में पौड़ी गढ़वाल की नादलस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव उदयपुर तल्ला की अंकिता भंडारी गायब हो गयी थी। पिछले चार दिन से उसका कुछ पता नहीं चला है। 19 सितम्बर सुबह से ही वह अपने कमरे से गायब है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें चीला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में सघन तलाशी अभियान चला रही है।
आज ही हो जायेगा पूरे मामले का खुलासा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवंत सिंह चौहान का कहना है कि अंकिता भंडारी गुमशुदगी मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम जानकारी लगी है। गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों ने कई राज उगले हैं।
अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गयी
अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गयी है। आरोपियों ने उसकी हत्या कर शव को चीला नहर में फेंक दिया था। इसीलिए पुलिस और एसडीआरएफ टीम चीला पावर हाउस के पास सघन तलाशी अभियान चला रही है।