श्रीनगर गढ़वाल। फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने तक अंकिता का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा। परिवार के अड़ जाने के कारण पुलिस प्रशासन के लिए एक और नई मुसीबत खड़ी हो गयी है। आंज अंकिता का अंतिम संस्कार अलकनंदा नदी के तट पर पैतृक घाट पर होना था, लेकिन परिजनों ने आज अंतिम संस्कार रोक दिया है। परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
परिवार के मुकरने से पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूले
वैसे रविवार को अंकिता भंडारी को अंतिम विदाई दी जानी थी। परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार आईटीआई के पास स्थित पैतृक घाट पर करने का फैसला लिया था, जिसे देखते हुए वहां पर अतिरक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। लेकिन अंकिता के परिजनों ने अब अंतिम संस्कार कराने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा। शनिवार को एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद अंकिता का शव शाम को लगभग सात बजे श्रीनगर पहुंचा था। देर हो जाने के कारण अंतिम संस्कार कल नहीं हो पाया था।
श्रीनगर में भारी पुलिस बल तैनात
प्रशासन को दोपहर बाद जैसे ही अंकिता का अंतिम संस्कार श्रीनगर में करने की सूचना मिली, तो उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने नगर निगम की टीम के साथ तुरंत आईटीआई घाट पहुंचकर वहां व्यवस्थाएं को चाक-चौबंद करवाया। साथ ही वहां पर पुलिसबल भी तैनात कराया गया। देर होने के कारण उपजिलाधिकारी ने शव को बेस अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया था। वहीं जगह-जगह पूरे प्रदेश में अंकिता हत्याकांड से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जगह-जगह धरना और प्रदर्शन हो रहे हैं। उत्तराखंड की बेटी को इंसाफ दिलाने के हर कोई साथ खड़ा दिख रहा है। https://sarthakpahal.com/
दोबारा पोस्टमार्टम की मांग
अंकिता भंडारी के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये हैं। उनका कहना है प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेरबदल हो सकती है। अंकिता के भाई ने सरकार से दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। वहीं, अंकिता के पिता का कहना है कि प्रशासन ने जल्दबाजी में रिजार्ट में अंकिता का कमरा तोड़ दिया। उसमें सबूत हो सकते थे। अब जब फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी, तभी अंकिता का अंतिम संस्कार होगा। वहीं, प्रशासन की टीम अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनाने की कोशिश में जुटी हुई है।