देहरादून। फास्ट ट्रैक कोर्ट में अंकिता हत्याकांड की सुनवाई का सीएम धामी ने आश्वासन दिया है। सीएम ने कहा कि अब कोई अपराधी बच नहीं पायेगा। उत्तराखंड में इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं, डीजीपी अशोक कुमार का कहना था कि अंकिता के हत्यारों को फांसी दिलायेंगे।
तय समय से हो रही है कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि अंकिता के साथ जघन्य अपराध हुआ है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जायेगा। ये बातें रविवार को खटीमा से लौटते वक्त देहरादून के जीटीसी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच को बनाई गई एसआईटी भी अपनी जांच में जुट गयी है। अपराधी जो भी होगा, बचेगा नहीं। जांच में किसी भी पहलू को छोड़ा नहीं जायेगा।
अंकिता के पिता को करते हैं सैल्यूट
रविवार को देहरादून में पत्रकारों से बीतचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीनगर में जाम खुलवाने व बेटी के संस्कार को लेकर जिस तरह से मृतक अंकिता के पिता ने साहस दिखाया, उसके लिए हम उन्हें सैल्यूट करते हैं। जिनकी बेटी के साथ इतना जघन्य अपराध हुआ हो और वह आगे बढ़ना चाहते हैं तो सभी सभी उनके साथ हैं। https://sarthakpahal.com/
परिजनों को नियमानुसार दी जायेगी सरकारी सहायता
मुख्यमंत्री धामी ने दिवंगत अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके शोक संतप्त परिवार के साथ है। परिजनों द्वारा सहयोग किये जाने पर मुख्यमंत्री ने उनका आभार व्यक्त किया। सीएम ने कहा कि आर्थिक सहायता सहित हर प्रकार की सहायता के लिए राज्य सरकार सदैव अंकिता के परिवार के साथ है।