ऋषिकेश। गंगा भोगपुर में कुकुरमुत्तों की तरह फल-फूल रहे रिजार्ट पर अब सरकार का डंडा चल पड़ा है। अंकिता हत्याकांड के बाद जागा प्रशासन ने रविवार को गंगा भोगपुर के आसपास अन्य रिजार्ट की जांच की तो पांच रिजार्ट में कई तरह की अनियमितताएं मिलीं, जिन्हें सील कर दिया गया, जबकि वनन्तरा रिजार्ट पहले ही सील किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जागा प्रशासन
अंकिता हत्याकांड में वनंतरा रिजार्ट के सुर्खियों में आने के बाद सीएम ने अवैध रिजार्ट की जांच के निर्देश दिये हैं। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। रविवार को तहसील की टीम ने राजाजी टाइगर रिजर्व के गंगा भोगपुर क्षेत्र में कुछ रिजार्ट की जांच की। जितने भी रिजार्ट में जांच करने के लिए टीम पहुंची, वहां भारी अनियमितताएं देखने को मिलीं। जिस कारण पांच रिजार्ट सील कर दिये गये, एक वनन्तरा रिजार्ट पहले ही सील हो चुका है। https://sarthakpahal.com/
डाउन टाउन रिजार्ट पूरी तरह सील
तहसीलदार मनजीत सिंह गिल ने बताया कि तल्ला भोगपुर में वनन्तरा के पास स्थित डाउन टाउन रिजार्ट को पूरी तरह सील कर दिया गया है। जबकि पीयाम्बी रिजार्ट के स्पा को तथा ऋषिकेश के एक कथित मिर्गी रोग विशेषज्ञ के नीरज फारेस्ट रिजार्ट के स्पा को सील कर दिया गया है। क्षेत्र में दो अन्य स्पा सेंटर भी सील किये जा चुके हैं।