देहरादून। 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता अंकिता के परिवार को देने की सीएम धामी ने घोषणा की है। विदत हो कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूरे उत्तराखंड ही क्या बल्कि देश के कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। उत्तराखंड में दिन-ब-दिन धरना प्रदर्शन उग्र रूप लेता जा रहा है। उत्तराखंड के सभी शहरों में लोगों में आरोपियों के खिलाफ अभी भी जबर्दस्त उबाल उठ रहा है।
मुख्यमंत्री ने किया न्यायालय से अनुरोध
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 25 लाख रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन से कोष से अंकिता के परिवार को दी जायेगी। वहीं, उन्होंने कहाकि हमने न्यायालय से अनुरोध किया है कि अंकिता हत्याकांड मामले में जल्द से जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बना दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह की घटना जघन्य अपराध है। दोषियों को कठोर से कठोरतम सजा दिलाने के लिए हमने कोर्ट से अनुरोध किया है।
एसआईटी टीम ने वनंतरा रिजार्ट से जुटाए साक्ष्य
एसआईटी प्रभारी पी रेणुका देवी टीम के साथ वनंतरा रिजार्ट पहुंची। टीम फैक्ट्री के रास्ते से रिजार्ट में दाखिल हुई। मृतका का मित्र इस कड़ी में महत्वपूर्ण गवाह है, उससे भी पूछताछ की जाएगी। रिजार्ट में काम करने वाले लोगों से भी जानकारियां मिल सकती हैं। घटना के दिन आरोपी जिस मोटरसाइकिल और स्कूटी से गये थे, एसआईटी ने उसको बरामद कर लिया है। एडीजी मुरुगेशन की मौजूदगी में फारेंसिक टीम ने रिजार्ट से कुछ महत्वपूर्ण सैंपल लिए। https://sarthakpahal.com/