यमकेश्वर। यमकेश्वर ब्लाक के भड़ेथ और तूंगखाल के बीच पंजाईखाल में एक वाहन कल रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गाड़ी में सवार दोनों ड्राइवर नंदी और संजू बाल-बाल बच गये। एसडीआरएफ और गांववालों की मदद से उन्हें सकुशल निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
भड़ेथ और तूंगखाल के बीच पंजाईखाल के पास गाड़ी संख्या यूके07टीसी 2228 बुधवार को रात के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। गाड़ी 300-400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गयी। गाड़ी में ड्राईवर तोली निवासी नंदी पंवार को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। उसके सर में गहरी चोट आई है। इसके अलावा उनके साथ बैठे संजू (गांजा) के पैर, हाथ और पीठ में भी गहरी चोट लगी है। दोनों का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है।
ड्राइवर नंदी पंवार तोली गांव का रहने वाला है। वह अपने साथी ड्राइवर संजू (गांजा) को भृगुखाल छोड़ने जा रहा था कि अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। जिस कारण गाड़ी 300-400 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी। घटना रात करीब 7-8 बजे की बताई जा रही है। गांववालों ने गाड़ी को गिरते देखा तो बचाव कार्य के लिए दौड़ पड़े। https://sarthakpahal.com/
घटना की जानकारी गांववालों ने तहसीलदार, पटवारी, चौकी इंचार्ज को दी। तत्काल एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों ड्राइवरों को रेस्क्यू किया। दोनों को एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।