देहरादून। आरोपियों की कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर दी है। आरोपियों को आज जेल से पूछताछ करने के लिए लाया जायेगा। एसआईटी की टीम आरोपियों को घटनास्थल पर भी लेकर जाएगी। उधर, अंकिता का दोस्त कल लक्ष्मणझूला थाने में बयान दर्ज कराने पहुंचा। पुष्प ने अंकिता से दोस्ती होने से लेकर मौत तक की हर बात पुलिस के साथ सात घंटे तक साझा की।
पौड़ी जेल में बंद हैं तीनों आरोपी
तीनों आरोपी इस समय पौड़ी जेल में बंद हैं। पुलिस कस्टडी मिलने पर पुलिस तीनों आरोपियों आज शुक्रवार को जेल से ले जा सकती है। बताया जा रहा है कि लोगों के गुस्से को देखते हुए एसआईटी कार्रवाई को गुप्त रखना चाहती है, क्योंकि लोग इससे पहले भी आरोपियों को धुन चुके हैं। इसलिए पुलिस हर कदम फूंकफूंक कर रख रही है। एसआईटी आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर कब जाएगी और कहां पूछताछ होगी, इसके बारे में कोई भी अधिकारी बयान देने से कतरा रहे हैं।
एसआईटी की कर रही पांच दिन से जांच-पड़ताल
एसआईटी की टीम पिछले पांच दिन से हत्याकांड की जांच कर रही है। इनमें रिजार्ट के कर्मचारी, काम छोड़कर जा चुके पुराने कर्मचारी और पुष्प शामिल हैं। एसआईटी की टीम ने घटना वाली रात क्या हुआ, इसे समझने के लिए घटनास्थल का भी मुआयना किया।
पुष्प से सात घंटे तक पूछताछ
अंकिता के जम्मू दोस्त पुष्प गुरुवार को एसआईटी के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए ऋषिकेश लक्ष्मणझूला थाने पहुंचा। सूत्रों से पता चला है कि करीब सात घंटे तक उसके और अंकता के बीच व्हाट्सएप व अन्य माध्यमों से हुई बातचीत को लेकर सवाल-जवाब किये गये। पुष्प ने एसआईटी को बताया कि अंकिता की हत्या से पहले काफी देर तक उसकी व्हाट्सएप पर अंकिता से बातचीत हुई थी। उस समय अंकिता रिजार्ट में चल रही गतिविधियों को लेकर मानसिक रूप से काफी परेशान थी। https://sarthakpahal.com/