उत्तरप्रदेशक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरसामाजिकस्वास्थ्य

कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मौत के समंदर में समाए 27 लोग

Listen to this article

कानपुर। कानपुर के घाटमपुर के भीतरगांव में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मौत के समंदर में 27 लोग समा गये। सभी लोग उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। हादसा देख हर किसी का दिल दहल गया।

बच्चे के मुंडन संस्कार से लौट रहे थे सभी


हादसे का खौफनाक मंजर देखकर कुछ लोगों की रो-रोकर आंखें सूख तो सैकड़ों लोगों के दिल दहल गये। मुंडन संस्कार के बाद कोरथा गांव के लोग खुशी-खुशी घर लौट रहे थे, तभी गहरे गड्ढे में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से सबकुछ खत्म हो गया।

डेढ़ दर्जन परिवारों के बच्चे और महिलाएं आई चपेट में
कोरथा गांव के डेढ़ दर्जन परिवारों के बच्चे और महिलाएं ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठे थे। ग्रामीणों के अनुसार जिस समय ट्राली पलटी तो बच्चे और महिलाएं खुद को संभाल नहीं पायीं और उसके नीचे दब गयीं। आसपास के लोगों ने पानी में उतरकर किसी तरह शव बाहर निकाले। आधे घंटे तक ट्राली बाहर नहीं निकाली जा सकी। अधिकांश लोगों की मौत ट्राली के नीचे दबने से ही हुई। बताया जा रहा है ट्राली में 50 लोग सवार थे। ट्रैक्टर चालक के नशे में होने की बात सामने आ रही है।

ट्रैक्टर चालक पिता, मां और बच्चा तीनों की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात के समय एक कार के हेड लाइट की रोशनी में ट्रैक्टर चालक की आंखें चौंधियां गयी। तभी ट्रैक्टर का पहिया गड्ढे में चला गया और अनियंत्रित होकर तालाब में ट्रैक्टर ट्राली समेत पलट गया। ट्राली के नीचे सवार महिलाएं और बच्चे दब गये। जिन्हें काफी देर तक निकाला नहीं जा सका, क्योंकि उनके ऊपर ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी। ट्रैक्टर चालक के बच्चे का ही मुंडन संस्कार था। हादसे में ट्रैक्टर चालक पिता, बच्चा और मां की भी मौत हो चुकी है।

मोदी और योगी ने जताया दुख, मुआवजे का किया एलान
प्रधानमंत्री मोदी ने घाटमपुर सड़क हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया और पीएम राहत कोष से मृतकों को परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button