देहरादून। एसआईटी के सामने आरोपी पुलकित ने कई अनसुलझे प्रश्नों से पर्दा उठाया। एसआईटी ने तीनों आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर घंटों पूछताछ की। इसके बाद पुष्प को छोड़ दिया गया, जबकि आरोपियों को कई जगह ले जाकर घटनास्थल पर हत्याकांड का सीन दोहराया गया।
फोन नहर में फेंकने की बात झूठी कही
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अब साफ होने लगा है कि पुलकित ने सोची-समझी साजिश के तहत अंकिता की हत्या की थी। सर्विलांस टीम ने जब मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो वह सुबह तक रिजार्ट में पाई गयी। जब पुलकित को एहसास हुआ कि फोन से वह फंस सकता है तो सुबह जाकर उसने फोन नहर में फेंक दिया। उसे इस बात का भी एहसास था कि जब जांच होगी तो वह सीसीटीवी फुटेज में पकड़ा जा सकता है। वह मोबाइल को उसी स्थान पर फेंकना चाहता था, जहां अंकिता को धक्का दिया गया था। सीसीटीवी से बचने के लिए वह जंगल के रास्ते नहर तक पहुंचा और तब जाकर वहां मोबाइल फेंक दिया, मगर यह स्थान भी उसी टावर लोकेशन में था, जिसमें घटनास्थल है। जिस कारण उसकी झूठी कहानी पकड़ी गयी। https://sarthakpahal.com/
वीआईपी गेस्ट हाउस के बारे में उगले राज
व्हाट्सएप चैट में जिस वीआईपी गेस्ट का जिक्र किया गया है, आरोपियों ने बताया कि अंकिता किस गेस्ट की बात कर रही थी। हालांकि इस पूरे मामले को एसआईटी ने राज ही रखा है, क्योंकि इसमें कुछ नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं। वैसे तीनों आरोपी बिना किसी दबाव के सारे प्रश्नों का जवाब दे रहे हैं। एसआईटी उनसे कई जानकारी हासिल कर चुकी है। आज एसआईटी के पास आखिरी दिन है, कल उन्हें दोबारा जेल में पेश करना होगा। दरअसल जिस जगह पर अंकिता को नहर में फेंका गया था, वहां पर न तो सीसीटीवी कैमरा है और न ही इसका कोई प्रत्यक्षदर्शी है।