यमकेश्वर। अंकिता हत्याकांड के बाद सरकार की तरफ से जारी किए रिजार्ट के जांच के आदेश के पालन किए जाने पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि पौड़ी गढ़वाल की हेंवल नदी में एनजीटी के आदेशों को धता बताकर खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है।
जोगियाणा गांव से सटा है ये रिजार्ट
जोगियाणा ग्रामसभा में हेंवल नदी के किनारे पर्यटकों की शराबखोरी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने के साथ प्रसारित भी हो रहा है। एक कर्मचारी रिजार्ट को सत्तारूढ़ भाजपा के नेता का बता रहा है। विपक्ष को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो इस मामले में सवाल उठने शुरू हो गये। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की स्पष्ट गाइडलाइन है कि गंगा और उसकी सहायक नदियों से एक निश्चित दूरी पर ही रिजार्ट का निर्माण होना चाहिए।
इस बारे में sarthakpahal.com ने जब जोगियाणा के प्रधान सुमित्रा देवी से बात की तो उनका कहना था कि हम तो रिजाइन कर चुके हैं, लेकिन फेसबुक पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सब कुछ साफ दिख रहा है, मेरे लिए कहने को कुछ बचा ही नहीं है।
एनजीटी के आदेश की खुलेआम उड़ रही हैं धज्जियां
हेंवल नदी क्षेत्र में एनजीटी के आदेश का क्रियान्वयन दूर-दूर तक कहीं नहीं दिखता। इतना ही नहीं गैंडखाल से लेकर घट्टूगाड़ तक जो भी रिजार्ट बने हैं उनमें अय्याशी का भरपूर मसाला उपलब्ध है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जोगियाणा गांव का है, जहां हेवल नदी के किनारे दिल्ली के कुछ पर्यटक खुलेआम शराब पी रहे हैं। उसी के पास एक रिजार्ट बना हुआ है।
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने जब रिजार्ट के कर्मचारी से जानकारी ली तो यही जवाब मिला कि यह रिजार्ट एक जनप्रतिनिधि का है। वीडियो में पर्यटक साफ कह रहे हैं कि उन्हें रिजार्ट मालिक की ओर से यहां पर यह सब करने की अनुमति दी गयी है। इसके बदले हमने उन्हें पेमेंट भी दिया है।
रिजार्ट मानक के विपरीत बना है। जब जनप्रतनिधि और अधिकारी वनंत्रा रिजार्ट पर बुलडोजर चला सकते हैं, तो अन्य रिजार्ट को क्यों छोड़ा जा रहा है। गैंडखाल से लेकर घट्टूगाड़ तक हेंवल नदी के किनारे मानक के विरुद्ध इन रिजार्ट के निर्माण पर जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए।
शांति प्रसाद भट्ट, प्रवक्ता, उत्तराखंड क्रांति दल
शासन के आदेश पर यमकेश्वर विकासखंड क्षेत्र में जितने भी रिजार्ट बने हैं, उनकी जांच के लिए अलग-अलग टीम गठित की गयी है। जो भी रिसार्ट गलत पाया जाएगा, उसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा। संबंधित मामला भी संज्ञान में आया है, जिस पर जांच कराई जायेगी।
मनजीत सिंह गिल, तहसीलदार, यमकेश्वर https://sarthakpahal.com/