भारत द अफ्रीका मैच में मैदान में घुसा सांप, कुछ मिनट रोकना पड़ा मैच, देखें वीडियो
गुवाहाटी। भारत द अफ्रीका मैच के दौरान उस समय खिलाड़ियों के होश उड़ गये, जब एक चहलकदमी करते हुए सांप मैदान में आ गया। यह वाकया उस समय हुआ जब केशव महाराज आठवें ओवर की शुरुआत करने वाले थे। ओवर शुरू होने से पहले द अफ्रीका के खिलाड़ी दौड़ते हुए अंपायर के पास पहुंचे और उन्हें सांप के बारे में बताया।
भारत और द अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापाड़ा स्टेडियम में चल रहा था। उस समय भारत के रोहित शर्मा और केएल राहुल बैटिंग कर रहे थे। तभी मैदान में सांप घुसने के कारण मैच को रोक दिया गया। इसके बाद अंपायरों ने ग्राउंड स्टाफ को मैदान पर बुलाया। वे जरूरी उपकरण लेकर मैदान में आए और सांप को पकड़कर ले गये। इसके बाद जब दक्षिण अफ्रीका की पारी चल रही थी, तो फिर एक बार मैच फ्लड लाइट के कारण रोकना पड़ा। हालांकि द अफ्रीका के खिलाड़ियों ने मैच जीतने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी टीम 221 रन ही बना सकी। डेविड मिलर ने नाबाज 106 और डीकाक ने 69 रनों की शानदार पारी खेली। https://sarthakpahal.com/
भारत ने सीरीज जीत कर रचा इतिहास
दूसरे टी-20 में भारत ने टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। भले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली अर्द्धशतक से चूक गये, लेकिन केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलकर भारत को 237 तक पहुंचाया। यह टी-20 में भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर भी रहा। भारत तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच पहले ही जीत चुका था।