ऋषिकेश। कुनाऊ पुलिया से चीला नहर में धक्का देकर अंकिता की हत्या की गयी थी। इस हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नित नये-नये खुलासे सामने आ रहे हैं। धीरे-धीरे इन रहस्यों से पर्दा उठ रहा है।
हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी की प्रभारी पी. रेणुका देवी ने बताया कि इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की जांच में ये बात निकलकर आई कि अंकिता को कुनाऊ पुलिया से चीला नहर में धक्का दिया गया था। अंकिता का शव 24 सितम्बर को चीला नहर में मिला था, हालांकि अभी तक उसका मोबाइल एसआईटी को नहीं मिला है। सर्विलांस के जरिये उसकी तलाश की जा रही है। डीआईजी पी. रेणुका देवी का कहना है कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलकित, सौरभ और अंकिता ने खुद ये बात पूछताछ में पुलिस के सामने स्वीकार की है। इसकी पुष्टि के लिए शुक्रवार को तीनों आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया था।
क्राइम सीन दोहराया गया
रिमांड के दौरान तीनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करने के साथ ही क्राइम सीन को दोहराया गया। आरोपियों को रिजार्ट से चीला नहर में उस स्थान तक ले जाया गया, जहां उन्होंने अंकिता को नहर में धक्का देना स्वीकार किया था।
पुलकित के मोबाइल की हो रही तलाशी
जानकारी के अनुसार एम्स ऋषिकेश और बैराज के बीच जितने भी मोबाइल टावर हैं, उनके जरिये सर्विलांस के विशेषज्ञ इस बात को जानने की कोशिश कर रहे हैं 18 सितम्बर को घटना के समय घटनास्थल पर कितने मोबाइल एक्टिव थे। अभी तक एस मोबाइल एसआईटी को मिला है, जबकि रिजार्ट कर्मचारियों का कहना है कि पुलकित के पास तीन मोबाइल रहते थे। अब उसके दो और मोबाइल की ढूंढने की कवायद चल रही है। https://sarthakpahal.com/