उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

धंधा चल रहा था मंदा, इसलिए ‘स्पेशल सर्विस’ का बना रहा था दबाव

Listen to this article

देहरादून। एसआईटी ने आरोपियों और वनंत्रा रिजार्ट के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि रिजार्ट का धंधा नुकसान पर चल रहा था। चूंकि रिजार्ट के कर्मचारियों को सैलरी भी ठीक समय पर नहीं मिलती थी, इसीलिए कोई कर्मचारी ज्यादा दिनों तक वहां टिकता नहीं था।

अंकिता पर दबाव के बाद पोल खुलने के डर से की गयी थी हत्या
एडीजी ला एंड आर्डर वी. मुरुगेशन ने पुलिस मुख्यालय ने पुलिस मुख्यालय के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी ग्रहण करने के बाद मीडिया से इस बात की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि पुलकित रिजार्ट को उबारने के लिए ही अंकिता से स्पेशल सर्विस का दबाव बनाना चाहता था। अंकिता के मना करने के बाद रिजार्ट के पोल खुलने और फंसने के डर से उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस ने गवाहों से पूछताछ के लिए 400 से अधिक सवालों की लिस्ट तैयार की थी।

चार गवाहों के लिए गये मजिस्ट्रेटी बयान
एडीजी ला एंड आर्डर के मुताबिक जांच में साफ हुआ कि रिजार्ट में स्पेशल कमरे की व्यवस्था भी थी। अंकिता को रास्ते से हटाने के लिए ही पुलकित ने सौरभ और अंकित के साथ मिलकर प्लान बनाया था। इसी आधार पर पुलिस की जांच में जो अहम गवाह हैं, उनमें से चार गवाहों के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज करवा दिए गये हैं। एसआईटी जल्द ही मजबूत साक्ष्यों के साथ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने का दावा कर रही है। https://sarthakpahal.com/

पहले किराये पर दिया गया था वनंत्रा रिजार्ट
वनंत्रा रिजार्ट को पहले किराये पर दिया गया था। जिसने रिजार्ट लिया था, उसे भी नुकसान हुआ था। इसके बाद पुलकित ने खुद ही इसकी जिम्मेदारी संभाल ली थी। ये भी जानकारी मिली है कि अंकिता से पहले रिजार्ड में काम करने वाली महिला कर्मचारियों से भी इसी तरह का दबाव बनाया जाता था। अनैतिक काम और स्पेशल सर्विस के नाम पर रिजार्ट में किस तरह की गतिविधियां चल रही थीं, किस-किस का यहां आना-जाना था, इस पर जांच जारी है।

अक्टूबर में होनी थी बर्थडे पार्टी
वैसे तो रिजार्ट के रजिस्टर में किसी के आने-जाने की एंट्री नहीं होती थी। सारी बुकिंग आनलाइन वेबसाइट और व्हाट्सएप के माध्यम से ही होती थी। रिजार्ट के रजिस्टर खंगालने और कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला था कि रिजार्ट में अक्टूबर के महीने में एक बर्थडे पार्टी की बुकिंग थी, जो कि मुंबई के रहने वाले थे। एडीजी ने बताया कि जिस व्यक्ति की पार्टी थी, उनसे पूछताछ की जा चुकी है। उनका इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button